20+ Best Quotes on Good Morning in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Quotes on Good Morning in Hindi : नमस्कार दोस्तों, सुबह जब कोई प्रिय व्यक्ति आपको गुड मॉर्निंग का संदेश भेजता है, तो इसकी वजह से आप दिन भर खुश रहते हैं और पूरा दिन बहुत ही खूबसूरती के साथ गुजर जाता है। हर सुबह एक-दूसरे को संदेश भेजने की यह अच्छी आदत लोगों के बीच का प्यार बरकरार रखती है। लोग अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को गुड मॉर्निंग का संदेश भेजने के लिए इंटरनेट पर गुड मॉर्निंग के संदेश ढूंढते हैं।

अगर आप भी अपने प्रियजनों को हर सुबह गुड मॉर्निंग का संदेश भेजना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। हमने इस लेख में आपके लिए Good Morning Quotes Hindi, Quotes On Good Morning in Hindi, Happy Good Morning Quotes in Hindi, Good Morning Hindi Quotes का खजाना उपलब्ध कराया है। इन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर कीजिए।

Quotes on Good Morning in Hindi

Quotes on Good Morning in Hindi
Quotes on Good Morning in Hindi

“सुबह की किरणों के साथ प्यार का इजहार करो।
तुम भी तो कुछ बोलो सुबह की किरणों के साथ।
दिन की शुरुआत नहीं होती तेरे बिना।
अब गुड मॉर्निंग कह के इजहार भी तो क्या करो?”

“सूरज की रौशनी ने तुम्हें पैगाम भेजा।
आंखें खोलो सुबह हो गई।
जान खुशियों से भर जाए आज का दिन।
यही दुआ है मेरी रब से।
दिल से मेरी जान गुड मॉर्निंग।”

“बादलों के बिना कभी बरसात नहीं होती।
चाँद के बिना कभी रात नहीं हो सकती।
मेरी आदत ही है कुछ ऐसी जान।
आपको गुड मॉर्निंग कहे बिना,
मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती।”

“ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।”

“खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।”

“ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…”

“नयी सुबह है नया सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा।
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।”

“फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका,
सितारों के आंगन में हो घर आपका।
दुआ है खुदा से बस इतनी सी,
कि सबसे खूबसूरत हो सवेरा आपका।”

“गुजर गई रात खिल गया है सवेरा,
हवाओं में फैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा।
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
मुबारक हो तुम्हें यह महकता सवेरा।”

“ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में सिर्फ़ खुशियों की झलक।”

Good Morning Quotes Hindi

Good Morning Quotes Hindi
Good Morning Quotes Hindi

“कोई भी व्यक्ति अगर आपको अपने व्यस्त लाईफ में सें वक्त निकालकर सुबह सुबह मेसेज करता हो गा, तो एक बात जाहिर है कि वह व्यक्ति आपके लिए उसके मन में कितना प्यार है। यह दर्शाता है। और आपका भी यह कर्तव्य है कि आपके मन में भी उनके प्रति क्या स्थान है, यह दिखाने के लिए किए Good Morning Quotes Hindi का मेसेज भेजना। तो आइए दोस्तों, इस लेख में हमने दिये प्यार भरी शायरीयों द्वारा आप अपने प्रियंजनों के प्रति जो प्यार है, उसका इजहार कर सकते हो।”

“दोस्त तुम खुशबू बन कर मेरी सांसों में रहना,
लहू बन कर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज़ सुबह इस दोस्त का गुड मॉर्निंग है कहना।”

“जरा सपनों के जहाँ से लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ,
चाँद तारों को अब कह दो अलविदा,
हमारी प्यारी गुड मॉर्निंग के साथ इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।”

“गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।”

“हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है,
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है,
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है।”

“सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय,
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं।”

“चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए,
ये संदेश आपको भिजवाया है.”

“लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया,
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया,
खुशियों से भरा रहे दामन आपका,
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है.”

“क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था,
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा,
सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है।”

“जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।”

“रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।”

Happy Good Morning Quotes in Hindi

Happy Good Morning Quotes in Hindi
Happy Good Morning Quotes in Hindi

शब्द हंसाते हैं, शब्द रुलाते हैं, शब्दों में सचमुच जादू है। आपको कोई व्यक्ति रोज सुबह याद से “Good Morning” का मेसेज करता हो, तो उसमें दिए गए अनमोल शब्द आपके दिल को छू जाते हैं। और आपका दिन उनकी वजह से मंगलमय हो जाता है। दिन बड़ा सुकूनभरा गुजर जाता है।

तो आइए, दोस्तों, यह प्यार भरी सुबह के साथ आपको पूरे दिन को आनंदमय बनाने के लिए हमने इस लेख में दी गई Happy Good Morning Quotes in Hindi को अपने प्रियजनों के साथ जरूर साझा करें।

“बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करें अब कुछ ऐसे हालात हैं,
आपकी याद आए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।”

“मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।”

“वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।”

“जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबों की वादी में हो शहर आपका,
सितारों के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका।”

“सुबह सुबह कलियों के खिलने के साथ,
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ।
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ,
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ।”

“आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.”

“तुम याद नहीं करते हम भुला नही सकते
तुम्हारा और हमारा रिश्ते इतना
खूबसूरत है तुम सोच नही सकते
हम बता नही सकते. !!”

“छोटी सी जिंदगी है हर
बात में खुश रहो आने
वाला कल किसने देखा है
अपने आज में खुश रहो..”

“सुबह सुबह तेरा नाम लिखूं या मैसेज करूँ?
तुमसे मिलने जाऊ या दिल में छिपा के रखूँ?
मेरा प्यार ही कुछ इस कदर छाया है।
सुबह होते ही गुड मॉर्निंग विश करूँ?”

“स्वीट हार्ट, मेरी खुशबू तेरी यादों में बसे।
मेरा चेहरा तरी आंखो में छाया रहे।
हम तुमसे इतना दूर है तो क्या हुआ?
सबसे पहले हमने गुड मॉर्निंग विश किया।”

Good Morning Hindi Quotes

Good Morning Hindi Quotes
Good Morning Hindi Quotes

जब हम हमारे दोस्त, सगे संबंधी या अन्य प्रिय व्यक्ति को याद करते हैं, तो व्यस्त लाइफ के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाती। हमारे पास एक जरिया है जिसके माध्यम से हम सभी लोग, उनके साथ हर वक्त जुड़े रहते हैं। और यह जरिया है मेसेज। सुबह सुबह किया गुड मॉर्निंग का मेसेज उनके दिल को छू जाता है। उनके दिल में आपके लिए एक उच्च स्थान प्राप्त होता है।

तो आइए दोस्तों, इस लेख में दिए हुए Good Morning Hindi Quotes को शेयर करके आप जाहिर कर दो कि आपके लिए वो कितने स्पेशल हैं।”

“बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात,
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत।”

“छुपा लूं हर सुबह तुझे अपनी बांहों में,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,
हो जाओ तुम भी इतने मदहोश मेरे इश्क में,
कि होश भी तुम्हारा होश में आने की इजाजत मांगे।”

“उठ कर देखिए सुबह का नजारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चांद और छुप गया हर तारा,
कबूल कीजिये आप गुड मॉर्निंग हमारा!!”

“रात को जब चांद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।”

“जिंदगी कितनी खूबसूरत होती,
अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती,
कुछ उलझनें कुछ मजबूरियां होती बेशक मगर
प्यार में इतनी दूरी न होती।”

“किसी खूबसूरत मौसम में मेरी आंखों पर आप अपना हाथ रख दो,
और हंसते हुए कह दो पहचान लो तो हम तुम्हारे और न पहचानो तो तुम हमारे।”

“जिंदगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,
कभी उफ़ तो कभी वाह होती है,
न बदलो कभी अपनी स्माइल क्योंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है।”

“खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा…
फूलों और बहारों ने है रंग अपना बिखेरा…
बस इंतजार है आपकी एक मुस्कुराहट का….
जिसके बिना ये दिन है अधूरा!”

“फिर आई है सुबह सुहानी, लिखेंगे हम नयी कहानी,
जो सोचा वो कर जायेंगे, नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे।
आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं। सुप्रभात!”

“सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी को तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।”

“होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए।”

सारांश 

आज इस लेख में हमने Good Morning Quotes Hindi, Quotes On Good Morning in Hindi, Happy Good Morning Quotes in Hindi, Good Morning Hindi Quotes ये कुछ खास मैसेजेस देखे हैं। यदि यह मैसेज आपको पसंद आया हो, तो अपने प्रियजनों के साथ इसे जरूर साझा करें। हमारी वेबसाइट पर आपको हर तरह के मैसेजेस मिलेंगे। अगर हमारे आर्टिकल्स आपको पसंद आए हों, तो हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें। यहाँ आपको और भी अनेक रोचक और मनोरंजन से भरपूर मैसेजेस मिलेंगे।

Share this post
Akshay

Akshay

नमस्कार दोस्तों! मैं अक्षय, आपके लिए एक ऐसा मंच लाया हूँ जहां आप अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त कर सकते हैं। चाहे वह शुभकामनाएं हों, प्रेरणादायक कोट्स, या शायरी—यहाँ आपको हर वो शब्द मिलेगा जो आपको प्रोत्साहित करे और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। हमारा लक्ष्य है कि आप हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रेरित रहें और अपने दिल की बात को खुलकर साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *