Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindi: कारगिल विजय दिवस पर हिन्दी कोट्स!
दोस्तों, इस लेख में हमने आपके लिए Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindi दिए हैं। आप सभी जानते है हमने 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में हराकर कारगिल पर हमारे देश का तिरंगा लहराया था। इस युद्ध के दौरान भारत देश के लगभग 527 जवानों ने इस वतन के लिए अपनी जान दी। 1400 से अधिक हमारे भारतीय सैनिक घायल हो गए। उनकी याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस साल हम 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
इस युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई। लगभग 60 दिन चले इस युद्ध का अंत 26 जुलाई को हुआ, जब भारत ने कारगिल पर कब्जा करके घुसपैठियों को परास्त किया और कारगिल को भारत में वापस लाया। भारत माता के लिए हँसते-हँसते जान देने वाले उन वीर सपूतों को आदरांजलि देने के लिए 26 जुलाई को हमें मनाना चाहिए। इस दिन को याद करते हुए, इस लेख में दिए गए Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi जरूर पढ़ें। इन्हें सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ अवश्य साझा करें और इस दिन के महत्व को समझाएं।
कारगिल विजय दिवस 2024: 25वीं वर्षगांठ पर जानिए कैसे भारत ने पाकिस्तान को दी करारी मात!
Contents
Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi – कारगिल विजय दिवस पर विशेष हिन्दी कोट्स
“हमारा तिरंगा इसलिए नहीं लहराता क्योंकि हवा चलती है,
ये लहराता है क्योंकि इसकी रक्षा के लिए शहीदों ने बलिदान दिया है।
कारगिल विजय दिवस 2024″
“ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो,
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो।”
“लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।”
“वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।”
“मात देते अपने साहस से, दुश्मन की हर एक चाल को,
तिलक करते अपने लहू से, भारत माँ के भाल को।”
“भारत माँ की रक्षा करने हम मिलकर आगे आएंगे,
तिरंगे का मान बढ़ाकर अपना अंतिम मोल चुकाएंगे।”
“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा।”
“कभी दिल मांग लेना, कभी जान माँग लेना,
अगर मौत अपनी चाहिए, तो कभी हमसे हिन्दुस्तान माँग लेना।”
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखा है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।”
“लोहा यूँ ही हथियार नहीं बन जाता है,
उसे संघर्षों की भट्टी में नित तपना पड़ता है।”
“मातृभूमि का कर्जा उतारे नहीं उतरता,
आप जितना इसके लिए खुद को समर्पित करें उतना कम है।”
“भारत की संस्कृति का करती सम्मान है,
सेना ही भारत का सच्चा सम्मान है।”
“तिरंगे से बड़ा कोई सम्मान नहीं
और भारतीयता से बड़ी कोई पहचान नहीं।”
“अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं, वो पानी है।
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।”
“जिन आँखों में अपने लक्ष्य को देखने की चमक होती है,
उन आँखों को अंधेरों में डर नहीं लगा करता।”
“दिल देश प्रेम और, खून में उबाल रखो,
देश के लिए कुछ नया, करने का जज्बात रखो।
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं।”
World Music Day Quotes in Hindi : विश्व संगीत दिवस पर कोट्स हिंदी में!
“कारगिल की धरा पर विजय गान लिखा है,
भारतीय सेना ने निज लहू से भारत महान लिखा है।”
“इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे तो मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना के देखो, तुझ पे मरेगा हर कोई।”
“आओ झुक कर सलाम करें उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका,खून देश के काम आता है।”
“देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।”
“जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।”
“मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए, बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए, और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए।”
“रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,
हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,
विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था।”
“दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊँची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।”
“मैं भारत का अमर दीप हूं, जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं।
तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं, मैं भारत का वीर जवान हूं।”
“अधर्म का अंत करके धर्म की स्थापना में लगी हमारी सेना ने,
विश्वकल्याण को सदा ही सर्वोपरि रखा।”
“मुझे तन चाहिए न धन चाहिए, बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए।”
“वीरों की चिताओं को हर कहीं सम्मान मिलता है,
कायरों का जग में कहीं सत्कार नहीं होता।”
“देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें।”
“आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चों का
देश के काम आता है।”
“हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे,
करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे,
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है,
हमारे हौसले पा जाए मानी ऐ वतन मेरे।”
“जब आंख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आंख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाएं तो कोई ग़म नहीं लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।”
“जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है।
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं।”
“भरी जवानी में अपनी माँ के चरणों में,
कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,
रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो,
अपने शब्दों से करता हूँ श्रद्धा सुमन अर्पण।”
“किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्हीं सी चिड़ीया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ए भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाँहों को तरसता छोड़ आया हूँ।”
“उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं।”
“एक अलग ही दुनिया होती है एक सैनिक की,
जहाँ उनकी पहली और आखिरी पहचान देश ही होता है।”
“जब आप घर जाएं तो उन्हें हमारे बारे में बताएं और कहें,
कि उनके कल के लिए हमने अपना आज दे दिया।”
“दिलबर के लिए दिलदार हैं हम,
दुश्मन के लिए तलवार हैं हम।
कारगिल विजय दिवस 2024″
“हर किसी के सौभाग्य में देश के लिए बलिदान देना नहीं लिखा होता,
सबके कर्म यहाँ अमरता का अमृत नहीं पी पाते हैं।”
“कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।”
“या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा,
या तिरंगे में लिपटा हुआ वापस आऊंगा,
लेकिन मैं वापस जरूर आऊंगा।”
“नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि,
हमने क्या किया अपने देश के लिए।
आज फिर सरहद पर खून बहा मेरी एक नींद के लिए!”
“मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,
दुश्मन को चटाता हूं धूल,
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।”
“मिटा दिया है वजूद उनका, जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए, जो जवान सरहद पर खड़ा है।”
“दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!”
World Population Day Slogans – विश्व जनसंख्या दिवस पर बेहतरीन स्लोगन!
सारांश
इस लेख में दिए गए Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आए होंगे। कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों की याद में इन कोट्स को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आते हैं, तो आप हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको विभिन्न विषयों पर कोट्स, शायरी, और बधाई संदेश मिलेंगे। धन्यवाद!