Happy Independence Day 2024 Shayari & Slogans In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर हम आपके लिए Happy Independence Day 2024 Shayari & Slogans In Hindi लेकर आए हैं। हर साल 15 अगस्त को हम यह आज़ादी का जश्न बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर जब हम तिरंगे के सामने खड़े होते हैं, तो हमारे दिल में देशभक्ति की भावना अपने आप जागरूक होती है। 15 अगस्त हमारे लिए केवल एक तारीख नहीं है, बल्कि इसके पीछे आज़ादी की अनेक कहानियाँ छिपी हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि कितने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों ने अपनी जान की बलि दी, तब जाकर हमारे देश को आज़ादी मिली और हमारी संस्कृति और परंपरा सुरक्षित रही।

इसलिए उनके इस योगदान को याद करते हुए, इस लेख में दी गई स्वतंत्रता दिवस 2024 की शायरी और नारे आपको जरूर पढ़ने चाहिए। हमें विश्वास है कि यह शायरी और नारे आपके दिल को छूने के साथ-साथ आपके अंदर देश के प्रति आदर और गर्व की भावना भी उत्पन्न करेंगे।

इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए, इन शायरियों और नारों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें और उनके मन में भी देशप्रेम की भावना जगाएं।

Happy Independence Day 2024 Wishes & Quotes in Hindi

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

ना पूछो जमाने से, कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है, कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
Happy Independence Day!

खूब बहती है अमन की गंगा, बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हें सलाम-ऐ-वतन,
तुझसे ही मेरी पहचान बन जाती है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!

मिल जाएंगे जमाने में सनम बहुत,
वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता।
नोटों में लिपटकर, सोने से सिमटकर मरे हैं कई,
लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता।

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

देशभक्ति का दीपक जलाए रखना,
हर दिल में हिंदुस्तान बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी चीज कोई नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज़ दी,
वतन से बड़ी चीज कोई नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

चाहे जान की बाजी लगा देंगे हम,
दुश्मनों को वतन से मिटा देंगे हम,
है कसम इस तिरंगे की वतन के लिए,
ये तिरंगा उनके सीने पर लहरा देंगे हम।

वतन के जां-निसार हैं, वतन के काम आएंगे,
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

लहराएंगे तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।

स्वतंत्रता दिवस 2024 – थीम, इतिहास और महत्व!

इसकी शान निराली है,
इसकी पहचान निराली है,
इसपर जां जो मिट जाए,
ऐसी जां फिर किस्मत वाली है।

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान,
अँधेरे हार गए, ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती गंगा है,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते का नारा है,
वह भारत देश हमारा है।

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना,
हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा।
Happy Independence Day!

दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है,
भारत प्यारा देश हमारा, सब देशों से प्यारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है।

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की धारा याद कर लें।
Happy Independence Day!

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए,
हमसे हमारी अब हसरत ना पूछो,
बांध रखा सर पर तिरंगा कफन के लिए।
Happy Independence Day!

दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

Happy Independence Day 2024 Slogans In Hindi

Happy Independence Day 2024 Slogans In Hindi
  • “अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो ना आये देश के काम, वो बेकार जवानी है” – चंद्रशेखर आज़ाद
  • “जय जवान, जय किसान” – लाल बहादुर शास्त्री
  • “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा” – श्यामलाल गुप्ता
  • “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” – अल्लामा इकबाल
Happy Independence Day 2024 Slogans In Hindi
  • “अपनी स्वतंत्रता का हम कर्ज़ चुकाएंगे, पुरे विश्व में अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहराएंगे।” – अनाम
  • “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे” – चंद्रशेखर आज़ाद
  • “स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।” – बाल गंगाधर तिलक
Happy Independence Day 2024 Slogans In Hindi
  • “सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है” – रामप्रसाद बिस्मिल
  • “इंकलाब का नारा है, भारत देश हमारा है” – भगत सिंह
  • “तिरंगा हमारी शान है, स्वतंत्रता की पहचान है” – अनाम
  • “स्वतंत्रता का हौसला, हर दिल में बसा है, भारत का सम्मान, हर आत्मा में रचा है” – अनाम
Happy Independence Day 2024 Slogans In Hindi
  • “देश के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे।” – अनाम
  • “वन्दे मातरम” – बंकिम चंद्र चटर्जी
  • “भारत माता की जय” – बंकिम चंद्र चटर्जी
  • “जय हिंद, जय भारत” – सुभाष चंद्र बोस
Happy Independence Day 2024 Slogans In Hindi
  • “तिरंगे की शान को ऊँचा बनाएँ, हर दिल में आज़ादी का जज़्बा बनाएँ” – अनाम
  • “भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।” – अटल बिहारी वाजपेयी
  • “भारत एक देश नहीं, एक विचार है।” – अटल बिहारी वाजपेयी
  • “आज़ादी की मशाल, हमेशा जलती रहेगी” – अनाम

सारांश

हमे विश्वास है की इस लेख मे दिये हुये Happy Independence Day 2024 Shayari & Slogans In Hindi आपको जरूर पसंद आये होंगे। इस अवसर को खास बनाने के लिए इन शायरियों और नारों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर करें, ताकि उनके मन में भी देश के प्रति प्रेम और गर्व की भावना प्रकट हो सके। हमारी वेबसाईट पर आपको विभिन्न प्रकार के कोट्स,शायरिया और शुभकामना संदेश देखने को मिलेंगे। अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हो तो व्हाट्सअप के माध्यम से जुड़ सकते हो। धन्यवाद।

Share Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *