Happy Birthday Papa Wishes in Hindi : पापा के जन्मदिन पर ये दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं!
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi : एक पिता अपने बच्चों के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर देता है। पिता बच्चों की छोटी-बड़ी हर ख्वाहिश को पूरी करते हैं। अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करते हैं। यह करते-करते ही उनकी उम्र गुजर जाती है। पिता काम में व्यस्त होने के कारण उन्होंने जो हमारे लिए किया होता है, उसके प्रति हम पिताजी के आभार नहीं मान पाते। उनका जन्मदिन एक सुनहरा मौका होता है। जिस दिन आप उनके लिए कुछ खास करके उन्हें यह बता सकते हो कि आप हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।
अपने पिताजी की जन्मदिन को खास बनाने के लिए हमने Happy Birthday Papa Wishes in Hindi, Papa Birthday Wishes in Hindi, Birthday Wishes For Papa in Hindi इस लेख में दिए हैं। उन्हें आप अपने पिता को या सोशल मीडिया पर साझा करके उनके प्रति अपने प्यार की भावना व्यक्त कर सकते हो।
जरूर पढे : Happy Birthday Mummy in Hindi : जन्मदिन के दिन ऐसे करें माँ को खुश, आपको भी मिलेगा इतना प्यार!
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
“अजीज भी आप है, नसीब भी आप है
दुनिया की इस भीड़ में करीब भी आप है
आपकी दुआओं से ही चलती है जिन्दगी
क्योंकि खुदा भी आप है, तकदीर भी आप है”
“पापा हर फर्ज निभाते हैं
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं
हमारी एक ख़ुशी के लिए
अपने सुख भी भूल ही जाते हैं”
“मेरी दुनिया, मेरा जहान हो
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो
अगर मेरी माँ मेरी जमीन है तो
पापा आप मेरा पूरा आसमान हो”
“जब भी सुनता हूँ अनुशासन शब्द
कानों में गूंजता है पिता का नाम
जन्मदिवस के अवसर पर मेरी तरफ से
उस इंसान को दिल से सलाम”
“मेरी हर जिद्द को आपने किया पूरा
मेरी हर चाहत को आपने किया पूरा
मेरे सर पर है आपका हाथ
तभी कोई सपना मेरा नहीं रहा अधूरा”
“हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.”
“हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको.”
“अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ?
तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उन पर तो मैं अपनी
सारी जिंदगी ही वार दूं…।”
“जलती धूप में वो पेड़ो की छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर घूमने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर चीज उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पापा वो दांव है…।”
Papa Birthday Wishes in Hindi
अपने परिवार का पूरा बोझ एक पिता पर कंधे पर होता है। लेकिन पिता कितना भी थकने के बाद, परिवार को यह नहीं दिखाते कि मैं थका हूँ या हारा हूँ। अपने सपनों के पंख छाटकर वे अपने बच्चों के हर सपने को पूरा करते हैं। बच्चों की खुशी में अपनी खुशी मानते हैं। तो हमारा भी फर्ज बनता है कि उनका जन्मदिन किसी खास तरीके से मनाया जाये।
आपके पापा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हमने Papa Birthday Wishes in Hindi दिए हुए हैं। इसे आप अपने पापा को या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके उनके प्रति आपके मन में जो प्यार है, उसका इजहार कर सकते हैं।
जरूर पढे : Birthday Wish For Sister in Hindi : अपनी बहन को जन्मदिन पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएँ!
“खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्म दिन मुबारक हो!”
“ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको
अपने आंसू छुपाके हंसाया हमको
कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी”
“फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
जन्मदिन की शुभकामनायें!”
“पापा की याद में रोज आंखें भर आती है,
पापा के संग ही जिंदगी मजे पाती है,
पापा के बिना यह जिंदगी बहुत रुलाती है,
हर वक्त पापा की याद बहुत आती है।”
“भूला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको।
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।।”
“किसी ने पूछा? वो कौन सी जगह है
जहाँ सभी गलतियां, सभी जुर्म और
सभी गुनाह माफ हो जाता है?
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल …।”
“खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िदगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को ही
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है…।”
“खुशियों से भरा है जीवन
पूरी की है हर ख्वाहिश,
आजीवन साथ बना रहे पापा का
बस यही एक है रब से सिफारिश।
पापा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!”
“तन्हाई में जब अकेले बीते लम्हों की याद आती हैं,
क्या कहें जिस्म से जान ही चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हैं हम से,
पर आँखें बंद करे तो सूरत उनकी नजर ही आती हैं।”
“नसीब वाले होते जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है,
सारी जिद पूरी हो जाती हैं जब
घर में पिता का साथ होता है…।”
Birthday Wishes For Papa in Hindi
हमारे पिताजी हमारे जीवन के गुमनाम नायक हैं। वे हमारा भविष्य बनाने के लिए काम में जुटे रहते हैं। लेकिन कभी-कभार कुछ बच्चों को इसकी महत्वता पता नहीं चलती। दोस्तों, हमारे पिताजी हमें गलती होने पर डांटते हैं, उनका एक ही मकसद होता है कि हमारा बच्चा किसी गलत राह पर न जाए। उसका भविष्य अच्छा हो। वे आपसे उसके बदले में कुछ नहीं चाहते।
आपके लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले आपके पिताजी का जन्मदिन आ रहा है, और आप उनके लिए शुभकामनाएँ संदेश ढूंढ़ रहे हो। तो यहाँ हमने Birthday Wishes For Papa in Hindi दिए हैं। इसे आप अपने पिता के साथ और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जरूर साझा करें।
“पिताजी हैं मेरे होठों की हंसी,
पिताजी हैं मेरी आंखों को खुशी,
वो किसी भगवान से कम नहीं,
पिताजी हैं उनकी ही छवि,
जन्मदिन की शुभकामनाएं पिताजी।”
“लाख कोशिश कर लूं पर
नहीं उतार सकता कभी आपके एहसान,
साक्षात भगवान के रूप हैं आप,
आप में बसती है मेरी जान।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई पापा जी!”
“तोतली जुबान से निकला पहला
शब्द उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी
अपनी बच्चों के लिए तो पिता अपनी
जिंदगी दे जाता है…।”
“फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आंसू झलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
।। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।”
“आपकी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
आप ख़ुश रहे हर पल हर दम,
आपके जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से”
“हाथों की लकीरें बिगाड़ ली
अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए,
कभी ना तरसे वो इंसान
सारे जहां की खुशियां पाने के लिए।”
“बैठकर तुम्हारे कंधों पर
होता था सुहाना सफर,
आपकी पहचान से मेरी पहचान है
बस यूं ही देखना चाहता हूँ
आपकी खुशियों भरी नजर।”
“मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा है अभिमान पिता,
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता,
आप को अंत:दिल से जन्मदिन की शुभकामनाए।”
“छांव में हमें बिठाते जलते हैं खुद धूप में,
एक फरिश्ता रहता है संग पिता के रूप में,
हैप्पी बर्थडे टू यू डैडी।”
“जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा
हैप्पी बर्थडे पापा”
सारांश
इस लेख में हमने अपने पिताजी जी का जन्मदिन खास बनाने के लिए Happy Birthday Papa Wishes in Hindi, Papa Birthday Wishes in Hindi, Birthday Wishes For Papa in Hindi दिए हैं। इसे आप अपने पिताजी और अन्य लोगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें।
इसी तरह के अन्य आर्टिकल आपको देखने हो तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। हम आपके लिए नए-नए कोट्स, शायरी, शुभकामना संदेश प्रदान करने का प्रयास करेंगे।