Happy Birthday Mummy in Hindi : जन्मदिन के दिन ऐसे करें माँ को खुश, आपको भी मिलेगा इतना प्यार!
Happy Birthday Mummy In Hindi : माँ और बेटा/बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता माना जाता है। माँ अपने परिवार के लिए जिंदगी की आखरी सांस तक काम करती रहती है। कभी कभार तबीयत ठीक न होने पर भी वह अपने परिवार की चिंता करती रहती है। सबको छुट्टी होती है लेकिन माँ को कभी छुट्टी नहीं होती।
हमें जीवन में आगे बढ़ाकर सक्सेस करने के पीछे माँ का हाथ होता है। माँ ने जो हमारे लिए किया होता है उसका ऋण हम जिंदगीभर नहीं उतार सकते। लेकिन अपने माँ का जन्मदिन कुछ अलग तरीके से तो मना सकते हैं, ना।
अपने माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए इस लेख मे हमने Happy Birthday Mummy In Hindi, Happy Birthday Maa In Hindi, Happy Birthday Mother In Hindi हमने कुछ बधाई संदेश तैयार किए हैं। इसे आप अपनी माँ के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करके आपके माँ के प्रति आपके मन में क्या भावना है उसे जाहिर करें।
जरूर पढे : Birthday Wish For Sister in Hindi : अपनी बहन को जन्मदिन पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएँ!
Happy Birthday Mummy In Hindi
“नया सवेरा खुशियों का घेरा
सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा
आपका यह खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको जन्मदिन का सवेरा”
“प्यार चाहे हो सारा जहाँ
पर तुझसे प्यारा कोई और नहीं
माँ तुझे मिले वो सारी खुशियाँ
जिसके अंत का कोई छोर ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें माँ”
“तेरी गोद में सर रखकर सोना
शायद इसे ही जन्नत कहते हैं
मैं दुआ करता हूँ कि भगवान
तुम्हे लम्बी उम्र दे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ माँ”
“काला रंग कोयल का
तो नीला रंग आसमान का
लाखों रंग है माँ के
कोई प्यार का तो कोई विश्वास का”
“मंजिल दूर और सफर भी बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें…
लेकिन माँ की दुआओं में असर भी बहुत है!”
“मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ,
माँ की उस ममता को नहीं भूल सकता हूँ,
जो आपने मुझ पर बरसाई है,
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ !”
“मेरे लिए तो एक फरिश्ता हो आप,
ऊपरवाले का एक तोहफा हो आप,
आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है!
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं!”
“फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को
दुआओं में सारी मुझे यह दुआ अच्छी लगती है !
माँ माता को जन्मदिन की बधाई”
“एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी !”
“माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में माँ का होना जरूरी है
दुआओं से माँ की सभी मुश्किल आसान होती हैं!”
Happy Birthday Maa In Hindi
माँ इस एक शब्द में पूरी दुनिया समाई है। माँ के बिना कोई भी घर वीरान जैसा लगता है। हमारे जीवन में माँ बहुत ही कीमती है। जिसका कोई मोल नहीं लगाया जा सकता। वैसे तो माँ के लिए हर दिन हम खास बना सकते हैं। लेकिन उनका जन्मदिन एक सुनहरा मौका होता है। माँ के प्रति प्यार जताने के लिए।
ऐसे में आप अपने माँ के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए शुभकामना संदेश ढूंढ रहे हों तो आप सही जगह पर आए हो। इस लेख में हमने कुछ शानदार कोट्स Happy Birthday Maa In Hindi दिए हैं। इसे आप अपने माँ के साथ और सोशल मीडिया पर साझा करें।
“फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है…
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है !
माँ मम्मी को जन्मदिन की बधाई”
“तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है
मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू
जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है !”
“आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं,
आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं,
आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात..
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात!”
“जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूँ
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूँ माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ !”
“माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक माँ को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा !”
“माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में भी बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
उदास हो वो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए !”
“हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमाँ आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
“मंज़िलों की हर सड़क आप के नाम;
मोहब्बत की हर अदा आप के नाम;
प्यार भरी हर निगाह आप के नाम;
और आज लबों पर आने वाली हर दुआ आप के नाम।”
“माँ तू जन्नत का फूल है,
तू बच्चों का पहला स्कूल है,
दुनिया की दूसरी हर मोहब्बत फ़िज़ूल है,
तेरा गुस्सा और प्यार सब कबूल है।”
“हर खुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।”
Happy Birthday Mother In Hindi
हर किसी की जिंदगी में माँ का होना जरूरी है। हमारे और हमारे परिवार के लिए वह दिन-रात मेहनत करती है और हमारा हर एक दिन बेहतर बनाती है। ऐसे में हमारे माँ का जन्मदिन खास बनाना हमारा फर्ज बनता है।
आपकी माँ का जन्मदिन खास बनाने हेतु हमने इस लेख में कुछ चुनिंदा कोट्स Happy Birthday Mother In Hindi दिए हैं। इसे आप अपनी माँ को और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
जरूर पढे : Happy Birthday Quotes in Hindi : जन्मदिन पर भेजें प्यार भरी अनमोल शुभकामनाएं!
“माँ, आपके बिना ये जीवन का सफर नहीं,
आपकी ममता का कोई मुकाबला नहीं,
आपके बिना हर खुशी अधूरी है,
माँ, आपका प्यार हमें सबसे प्यारा है।”
“माँ, आपके बिना ये जीवन अधूरा है,
आपकी दुआओं का असर सबसे गहरा है,
आपके बिना हर खुशी अधूरी है,
माँ, आपका प्यार हमें सबसे प्यारा है।”
“माँ की दुआओं में ताकत बहुत है,
उसके बिना कोई हसरत नहीं पूरी होती,
माँ का प्यार अनमोल और अमर है,
उसके बिना ये दुनिया अधूरी होती।”
“माँ तुम तो हो मेरी जान…
तुम सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं
तुम से प्यारी ममता की मूरत और कहीं नहीं…
तुमने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात…”
“मन की बात जान ले जो, आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी, आँसू की पहचान कर ले जो,
वो हस्ती जो बेपनाह प्यार करे माँ ही तो है,
वो जो बच्चों के लिए जिए…”
“उम्र बढ़ने के साथ,
मुझे और भी ज़्यादा एहसास हो रहा है
कि आपके प्यार ने मुझे किस तरह से आकार दिया है।
आज, आइए हम आपके अद्भुत व्यक्तित्व का जश्न मनाएँ।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ!”
“आसमान में हैं जितने तारे,
उनसे प्यारे हैं आप,
रहना हमेशा साथ हमारे,
यह है हमारे दिल की बात।”
“माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाऐ!!”
“मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ ऊपरवाले और क्या देगा तु,
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है!”
“फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!”
सारांश
इस लेख में हमने Happy Birthday Mummy In Hindi, Happy Birthday Maa In Hindi, Happy Birthday Mother In Hindi में अपनी माँ के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए कुछ शुभकामनाएँ संदेश दिए हैं। अगर आपको यह पसंद आये हो तो अपनी माँ और सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें। अगर आप इस तरह के अन्य आर्टिकल देखना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं।