Guru Purnima Quotes In Hindi: गुरु पूर्णिमा पर हिंदी कोट्स!
नमस्कार दोस्तों, गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए Guru Purnima Quotes In Hindi लेकर आए हैं। आप सभी जानते हैं कि हमारी भारतीय भूमि पर प्राचीन काल से ही गुरुओं का महत्व बताया गया है। यदि आप इतिहास के पन्ने पलटें, तो आपको यह देखने को मिलेगा कि इस पृथ्वी पर हुए हर महान व्यक्ति के पीछे उनके गुरुओं का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गुरु की एक विशेषता होती है – वे खुद महान बनने की चाह नहीं रखते, बल्कि उनका सपना होता है कि उनके शिष्य महान बनें। गुरु निस्वार्थ भावना से अपने शिष्यों को निरंतर शिक्षा देते रहते हैं।
हमारे जीवन में गुरु की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। माता-पिता हमें जन्म देते हैं, लेकिन जीवन की दिशा और सफलता की ओर मार्गदर्शन करने के लिए गुरु का होना बहुत ही आवश्यक होता है। जीवन के सफर में हमें स्कूल और कॉलेज में शिक्षा देने वाले शिक्षक, करियर में मार्गदर्शन करने वाले दोस्त, और आध्यात्मिक ज्ञान देने वाले गुरु मिलते हैं। हमें सभी गुरुजनों के प्रति आदर और सम्मान रखना चाहिए। गुरु पूर्णिमा के इस विशेष अवसर पर गुरुजनों के प्रति अपना आदर और प्रेम व्यक्त करने के लिए इस लेख में दिए गए Guru Purnima Quotes in Hindi अवश्य पढ़ें। इन कोट्स को अपने गुरुजनों के साथ साझा करके उन्हें सम्मानित करें।
Contents
Guru Purnima Quotes in Hindi
“गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष।”
“गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।”
“करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय।”
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
“जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है,
गुरु के चरणों में जाने से सबका बेड़ा पार हो जाता है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।”
“गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु अपने, गोविंद दियो बताए।”
“वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!”
“गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।”
“गुरु के उपकारों का ,मैं कैसे चुकाऊं मोल
हर सोने-चांदी, धन-दौलत से
गुरु हैं मेरे बेहद अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।”
“सब धरती कागज करूं, लिखनी सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।
गुरु पुर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः।”
“अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन शलाकया।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः॥”
“गुकारस्त्वन्धकारस्तु रुकार स्तेज उच्यते।
अन्धकार निरोधत्वात् गुरुरित्यभिधीयते।।”
“विद्वत्त्वं दक्षता शीलं संक्रान्तिरनुशीलनम्।
शिक्षकस्य गुणाः सप्त सचेतस्त्वं प्रसन्नता।।”
“गुरौ न प्राप्यते यत्तन्नान्यत्रापि हि लभ्यते।
गुरुप्रसादात् सर्वं तु प्राप्नोत्येव न संशयः।।”
“गुरुरादिरनादिश्च गुरुः परमदैवतम्।
गुरोः परतरं नास्ति तस्मै श्रीगुरवे नमः॥”
“विनय फलं शुश्रूषा गुरुशुश्रूषाफलं श्रुत ज्ञानम्।
ज्ञानस्य फलं विरतिः विरतिफलं चाश्रव निरोधः॥”
“शरीरं चैव वाचं च बुद्धिन्द्रिय मनांसि च।
नियम्य प्राञ्जलिः तिष्ठेत् वीक्षमाणो गुरोर्मुखम्॥”
“किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च।
दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम्॥”
“नीचं शय्यासनं चास्य सर्वदा गुरुसंनिधौ।
गुरोस्तु चक्षुर्विषये न यथेष्टासनो भवेत्॥”
“धर्मज्ञो धर्मकर्ता च सदा धर्मपरायणः।
तत्त्वेभ्यः सर्वशास्त्रार्थादेशको गुरुरुच्यते॥”
“गुरुवर तेरे चरणों में रहकर, हमने शिक्षा पाई है।
गलत रास्ते पर भटके जब भी हम, तो गुरुवर आपने ही हमें फिर से राह दिखाई है।।”
“आरुणि की गुरुभक्ति से, हमने शिक्षा पाई है।
और कबीर जैसे महान संत ने भी गुरु की महिमा गाई है।।”
“गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने, गोविन्द दियो बताय।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।”
“शिल्पी छैनी से करे सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो शिष्य पाय संस्कार।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।”
“माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शुभ गुरु पूर्णिमा!”
“गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“गुरु को पारस जानिए,
करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण।
गुरु पूर्णिमा की बधाई।”
“वक्त भी सिखाता है टीचर भी,
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
शुभ गुरु पूर्णिमा 2024!”
“गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा!”
“जब बंद हो जाए सब रास्ते, नया रास्ता दिखाते हैं गुरू,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू।”
“मैं तो सात समुद्र की मसीह करूं, लेखनी सब बदराय…!
सब धरती कागज करूं पर, गुरु गुण लिखा ना जाय…!!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई…!”
“गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।”
“गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!”
“गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म, सब गुरु की ही देन हैं !!”
“गुरु को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन।”
“वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे।”
“नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है।”
“माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है।”
“जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।”
“मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।”
“जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।”
“जीवन का पथ जहां से शुरू होता है,
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!”
जरूर पढ़े:
- 30+ Gautam Buddha Quotes in Hindi । बुद्ध पूर्णिमा पर जानिए बुद्ध के सर्वोत्तम विचार!
- Akshaya Tritiya 2024 । Quotes, Wishes in Hindi
- Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi – Powerful Motivational, Inspirational Thoughts 2024.
सारांश
हम लेख Guru Purnima Quotes in Hindi में हमने गुरु पूर्णिमा के इस विशेष अवसर पर गुरुजनों के प्रति अपना आदर और प्रेम व्यक्त करने के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स प्रस्तुत किए है। इन्हें आप अपने गुरुजनों के साथ जरूर शेयर करें। ये कोट्स हमने इंटरनेट के माध्यम से लिए हैं। इस तरह के और आर्टिकल आप देखना चाहते हैं तो आप हमसे WhatsApp के माध्यम से जुड़ सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको कोट्स, शुभकामना संदेश और शायरी देखने को मिलेगी। इसका नियमित अपडेट हम हमारे सोशल मीडिया पर देते रहेंगे।