Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi – Powerful Motivational, Inspirational Thoughts 2024.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi : 14 अप्रैल यह दिन भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खास है। क्योंकि 14 अप्रैल 1891 को एक ऐसे महान व्यक्ति का जन्म हुआ था, जिनकी याद में आज भी यह दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर यह नाम आप सबको परिचित है, हम उन्हें डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के नाम से जानते हैं।

उस समय समाज जाति-पात की जंजीरों से जकड़ा हुआ था। बाबा साहब ने यह जंजीरें खोल कर उन्हें मुक्त किया। आज भी समाज उनके उपकारों को भूला नहीं है। इतने साल बाद भी उनकी याद में आज का दिन दुनिया में जोर-शोर से मनाया जाता है। लाखों करोड़ों लोगों की प्रेरणा बने बाबा साहब के जन्मदिन की अवसर पर उनके विचार हमने कोट्स के माध्यम से आपके पास पहुंचाने का प्रयास किया है। आपको ये कोट्स जरूर पसंद आएँगे। आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।

अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं । Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi

अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं । Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,
रातों की कहानी सितारों ने लिखी।
हम नहीं हैं किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगी,
बाबासाहब जी ने लिखी।

जय भीम!

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में।
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में।

जय भीम!

कर गुजर गए वो भीम थे,
भारत को जगाने वाले भीम थे।
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो,
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे।

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

नींद अपनी खोकर जगाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हँसाया हमको।
कभी मत भूलना उस महान इंसान को,
जमाना कहता हैं बाबासाहेब आंबेडकर जिनको।

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते,
भीम जब रुकते तो तूफ़ान हैं रुक जाते।
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला,
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला।

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ambedkar Jayanti Wishes

Ambedkar Jayanti Wishes

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा।
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे ‘जय भीम’ का नारा।

Happy Ambedkar Jayanti!

नीले अर्श पर नीली घटा छायी है,
तेरे कर्म से बुद्ध की दौलत पायी है।
कोई नहीं पराया, सबके भाई-भाई हैं,
मिलकर रहने में सबकी भलाई है।
छोड़ो अपना पराया, ऐ जय भीमवालो,
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आई है।

Happy Ambedkar Jayanti!

भीम जी ने हमें बलवान बना डाला है,
हटा ना पाए वो चट्टान बना डाला है।
नए युग की हमें पहचान बना डाला है,
और हवा के ये झोंके को तूफ़ान बना डाला है।

जय भीम!

हमारे हौंसलों को ताजगी थोड़ी हवा देना,
जिए हम सरजमीं की खातिर इतनी इतनी वफा देना।
ऐ मेरे भीम, तुम हम पर महज़ इतनी कृपया करना,
मरे हम देश की खातिर बस इतनी दुआ देना।

जय भीम!

लहरें तो उठे ढेर, समुंदर नहीं हुआ,
नेता हुए तो ढेर, कलंदर नहीं हुआ।
अंबेडकर के बाद में इतिहास गवाह है,
दुनिया में कोई फिर से ना अंबेडकर हुआ।

जय भीम!

Powerful Ambedkar Quotes

Powerful Ambedkar Quotes
  • “जो कौम अपना इतिहास तक नहीं जानती है, वे कौम कभी अपना इतिहास भी नहीं बना सकती है।” – BR. Ambedkar
  • “भाग्य में विश्वास रखने के बजाय अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए।” – BR. Ambedkar
  • “इतिहास बताता है कि जहां नैतिकता और अर्थशास्त्र के बीच संघर्ष होता है, वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है। निहित स्वार्थों को तब तक स्वेच्छा से नहीं छोड़ा गया है, जब तक कि मजबूर करने के लिए पर्याप्त बल न लगाया गया हो।” – BR. Ambedkar

Ambedkar Inspirational Quotes

Ambedkar Inspirational Quotes
  • “समाज में अनपढ़ लोग हैं, ये हमारे समाज की समस्या नहीं है, लेकिन जब समाज के पढ़े-लिखे लोग भी गलत बातों का समर्थन करने लगते हैं और गलत को सही दिखाने के लिए अपने बुद्धि का उपयोग करते हैं, तो यही हमारे समाज की समस्या है।” – BR. Ambedkar
  • “उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है।” – BR. Ambedkar

Babasaheb Ambedkar Thoughts

  • “जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है, वह आपके किसी काम की नहीं।” – BR. Ambedkar
  • “राजनीतिक अत्याचार, सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं है, और एक सुधारक जो समाज को खारिज कर देता है, वह सरकार को खारिज कर देने वाले राजनीतिज्ञ से ज्यादा साहसी हैं।” – BR. Ambedkar
  • “एक महान आदमी और एक प्रतिष्ठित आदमी में इतना अंतर होता है कि महान आदमी समाज का नौकर बनने के लिए तैयार रहता है।” – BR. Ambedkar

Dr Ambedkar Motivational Quotes

  • “सागर में मिलकर अपनी पहचान खो देने वाली पानी की एक बूंद के विपरीत, इंसान जिस समाज में रहता है, वहां अपनी पहचान नहीं खोता।” – BR. Ambedkar
  • “इस पूरी दुनिया में गरीब वही है, जो शिक्षित नहीं है। इसलिए आधी रोटी खा लेना, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना।” – BR. Ambedkar
  • “गुलाम बन कर जिओगे, तो कुत्ता समझ कर लात मारेगी ये दुनिया। नवाब बन कर जिओगे तो शेर समझ कर सलाम ठोकेगी।” – BR. Ambedkar

Dr Br Ambedkar Quotes on Constitution

  • “अगर मुझे लगा कि मेरे द्वारा बनाये गए संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो सबसे पहले मैं इसे जलाऊंगा।” – BR. Ambedkar

Quotes Of Babasaheb Ambedkar

  • “कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है, और जब राजनीतिक शरीर बीमार हो जाता है, तो दवा अवश्य देनी चाहिए।” – BR. Ambedkar
  • “एक महान व्यक्ति और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति में इस मायने में भिन्न होता है कि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है।” – BR. Ambedkar
  • “धर्म में भक्ति आत्मा के उद्धार का मार्ग हो सकता है। लेकिन राजनीति में, भक्ति या नायक-पूजा पतन और अंततः तानाशाही के लिए एक निश्चित मार्ग है।” – BR. Ambedkar

ये भी पढे

Share this post
Akshay

Akshay

नमस्कार दोस्तों! मैं अक्षय, आपके लिए एक ऐसा मंच लाया हूँ जहां आप अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त कर सकते हैं। चाहे वह शुभकामनाएं हों, प्रेरणादायक कोट्स, या शायरी—यहाँ आपको हर वो शब्द मिलेगा जो आपको प्रोत्साहित करे और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। हमारा लक्ष्य है कि आप हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रेरित रहें और अपने दिल की बात को खुलकर साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *