Akshaya Tritiya 2024 । Quotes, Wishes in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Akshaya Tritiya 2024 (Quotes & Wishes) : हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का महत्व बेहद खास है। पंचांग के अनुसार,हर साल यह त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल 10 मई को यह त्योहार मनाया जाएगा। सोने की खरीदारी करने के लिए अथवा पुण्य कर्म हेतु दान धर्म करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है।

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया अक्षय तृतीया नाम से जानी जाती है। अक्षय मतलब जिसका कभी भी क्षय नहीं हो सकता। इसलिए इस अवसर पर लोग घर, सोना और अपनी पसंदीदा चीजें खरीदते हैं। इस दिन किया हुआ अच्छा कार्य कभी भी नुकसान नहीं देता। इसलिए लोग इस दिन को चुनते हैं। आइये इस लेख में दी हुई कोट्स और शुभकामनाओं (Akshaya Tritiya Quotes & Wishes) से इस अवसर को और बेहतर बनाते हैं।

Akshaya Tritiya 2024 Wishes

Akshaya Tritiya 2024 Wishes

अक्षय तृतीया के इस पवित्र पर्व पर हमने आपके लिए कुछ कोट्स, शायरी, शुभेच्छा संदेश लाये हैं। इसे आप अपने दोस्तों और प्रियंजनों के साथ शेयर करके अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

“अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है”

ये भी पढे : चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं । Happy Navratri Quotes, Wishes, Greetings in Hindi

“दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार!”

“हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन!”

“परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार!”

“हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्‍मी का आगमन।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।”

“सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आईं,
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

“आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो,
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों।”

Akshaya Tritiya Wishes in Hindi

Akshaya Tritiya Wishes in Hindi

इस दिन माता लक्ष्मी को सच्चे मन से पूजने पर वह भक्तों पर धन वर्षा बरसा देती हैं। अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियंजनों को आप अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

“कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार,
मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार।”

“लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर को तरसे,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई।”

“आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं,
मां लक्ष्‍मी आप पर कृपा हमेशा बनाए रखे !!!”

ये भी पढे : Happy Ram Navami 2024 Wishes & Quotes In Hindi

“इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो ख़ुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को,
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं”

“दिल से दिल मिलाते रहिये,
हमारे घर आते जाते रहिये,
अक्षय तृतीया का मौका है,
खुशियों के गीत गाते रहिये,
हैप्पी अक्षय तृतीया”

Akshaya Tritiya Hindi Wishes

Akshaya Tritiya Hindi Wishes

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया के इस पवित्र पर्व का बेहद महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से माता प्रसन्न होकर भक्तों के जीवन में आनेवाले दुःख और गरीबी को हटाकर उनके जीवन में सुख और समृद्धि लाती है। इस दिन सोना और चांदी की खरीदारी को बेहद ही शुभ माना जाता है।

“मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आए,
आपको एवं आपके परिवार को अक्षया तृतीया की शुभकामनाएं।”

“अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!!”

“परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार!”

“धन्य धान, शांति सुख,
हो उन्नति उत्कर्ष,
मां लक्ष्मी जीवन में लाएं,
मंगल और हर्ष।”

“नोटों से जेब रहे हमेशा भरी,
खुशियों की न रहे कभी कमी,
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से,
ख्वाहिशों की झोली रहे भरी।”

“दिल का दरवाजा खोल दो,
जो मन में है बोल दो,
अक्षय तृतीया की खुशियों में,
प्रेम का शहद घोल दो!
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!”

“माँ लक्ष्मी अक्षय तृतीया के अवसर पर,
आपको धन और समृद्धि प्रदान करें,
अक्षय तृतीया की बधाईया!!”

“नोटों से भरी जेब हो,
खुशियों से भरा परिवार,
इस अक्षय तृतीया पर,
मिले आपकों अपनों का प्यार,
अक्षय तृतीया की बधाई”

सारांश

इस लेख में हमने हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं 2024 आपके लिए दिये हैं। अक्षय तृतीया के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को हमने इस लेख में दिए हुए बेहतरीन कोट्स शेयर करके उन्हें इस पवित्र दिन का महत्व क्या है यह बता सकते हो।

Share this post
Akshay

Akshay

नमस्कार दोस्तों! मैं अक्षय, आपके लिए एक ऐसा मंच लाया हूँ जहां आप अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त कर सकते हैं। चाहे वह शुभकामनाएं हों, प्रेरणादायक कोट्स, या शायरी—यहाँ आपको हर वो शब्द मिलेगा जो आपको प्रोत्साहित करे और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। हमारा लक्ष्य है कि आप हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रेरित रहें और अपने दिल की बात को खुलकर साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *