Anniversary Wishes in Hindi : शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में।
सालगिरह का दिन सिर्फ पति-पत्नी के लिए ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए खुशी का दिन होता है। इस दिन पति-पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्य खुशी-खुशी इसे मनाते हैं। आपके सालगिरह के दिन को और भी खास और खुशियों से भरा बनाने के लिए इस लेख में हमने आपको Anniversary Wishes In Hindi दी हैं। आप इन्हें अपनी सालगिरह पर या किसी और के साथ उनकी सालगिरह पर साझा कर सकते हैं।
जरूर पढे: Love Quotes in Hindi : प्यार में डूब जाना चाहते हैं? पढ़िए ये जादुई प्यार भरे कोट्स!
Contents
Anniversary Wishes in Hindi
शादी का दिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे खुशी का दिन होता है। जब पति-पत्नी शादी के बंधन में बंधते हैं, तो हर साल शादी की सालगिरह उसी दिन मनाई जाती है जिस दिन उनकी शादी हुई थी। सालगिरह का दिन पति-पत्नी के लिए खुशियों से भरा दिन होता है क्योंकि उस दिन उन्होंने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया होता है। और आज इसी दिन को खास बनाने के लिए हमने आपके लिए Anniversary Wishes in Hindi लाए है। आप इसे अपने जीवन साथी के साथ शेयर करें और उन्हें खुश करें। आप इसे किसी और की सालगिरह पर भी भेज सकते हैं।
“फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
हैप्पी एनिवर्सरी!”
“जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!”
“मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो!”
“आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
शादी की सालगिरह मुबारक हो!”
“जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,
आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे।”
“जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल।”
“आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िंदगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।”
“जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल।”
“उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नजर से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!”
“है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
सालगिरह मुबारक!”
Happy Anniversary Wishes in Hindi
हमारे समाज में पति-पत्नी के रिश्ते को पवित्र रिश्ता माना जाता है। जब पति-पत्नी शादी के बंधन में बंधते हैं तो यह दिन उन दोनों के लिए बेहद खास होता है। इससे भी खास होती है उनकी शादी की सालगिरह, क्योंकि जैसे-जैसे शादी के बाद दिन बीतते हैं, वैसे-वैसे उनके बीच प्यार साल दर साल बढ़ता जाता है। यही वजह है कि पति-पत्नी के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी उनकी शादी की सालगिरह को खुशी-खुशी मनाते हैं।
आपकी खुशी को और बढ़ाने के लिए हमने इस लेख में Happy Anniversary Wishes in Hindi दी हैं। आप इसे अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर या अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ उनकी शादी की सालगिरह पर जरूर साझा कर सकते हैं।
जरूर पढे: Sad Shayari : दिल टूटने के बाद ज़िंदगी जीने का हौसला देगी यह शायरी, ज़रूर पढ़ें!
“खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा।
“दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
“हर इच्छा हो आपकी पूरी,
कोई ख्वाब न रहे अधूरा,
जिंदगी में ऐसे ही साथ रहे आप दोनों,
करता हूँ मैं हर दिन यही दुआ!
“ये रिश्ता, ये खुशियां बरकरार रहे;
जिंदगी में कोई गम ना हो;
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको;
सपनों की बुलंदियां कम ना हो।
“विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
“हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो!
“जन्म-जन्मों तक आपका रिश्ता यूँ ही बना रहे,
आपका प्रेम आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूँ ही सलामत रहे!
“समर्पण का दूसरा भाव है, आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा है, आपका रिश्ता,
प्यार की सबसे बड़ी मिसाल है, आपका रिश्ता!
“फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राह में,
खुशियाँ चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ, हर सालगिरह आपको!
“विश्वास की ये डोर बंधी रही,
प्यार का ये बंधन बंधे रहे,
इस सालगिरह पर ये दुआ है मेरी
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
शादी को चाहे कितने भी साल बीत गए हों, शादी की सालगिरह दोनों के लिए बेहद खुशी का दिन होता है। और साल के इस एक दिन को पति-पत्नी दोनों ही अलग-अलग तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं। आपके इस खास दिन को खास बनाने के लिए हमने आपको Marriage Anniversary Wishes in Hindi दी हैं। इसे अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें और सालगिरह के इस सुनहरे दिन को और भी खुशियों से भर दें।
जरूर पढे: दर्द भरी शायरी का खास संग्रह हिन्दी मे – Hindi Sad Shayari in Hindi
“सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक…!”
“आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।”
“बहुत बहुत मुबारक है ये समां
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।”
“दिल की गहराई से दुआ दी है आपको..
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको..
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को..
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका..
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको!”
“फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जिंदगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!”
“विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं…!”
“जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको।”
“चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं…!”
“शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनों सदा ख़ुश रहें;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।
हैपी ऐनिवर्सरी!”
“आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समर्पण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…।
शादी की सालगिरह मुबारक…!”
सारांश
इस लेख में हमने शादी की सालगिरह को और अधिक खुशी के साथ मनाने के लिए Anniversary Wishes In Hindi, Happy Anniversary Wishes In Hindi, Marriage Anniversary Wishes In Hindi आदि दी है। इसे आप अपने प्रियजनों अथवा पति-पत्नी के साथ जरूर साझा करें। यदि हमारा आर्टिकल आपको पसंद आता है, तो आप हमसे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ सकते हैं। हम आपको हर रोज नए-नए कोट्स, शायरी, शुभकामनाएं संदेश लेकर आएंगे। धन्यवाद।