Hanuman Quotes In Hindi । Hanuman Jayanti Motivational Quotes, Blessings Quotes, Wishes, Hardik Shubhkamnaye.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

hanuman quotes in hindi (Hanuman jayanti, motivational quotes, wishes in hindi, hardik shubhkamnaye)

परंपरा के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र शुक्ल पौर्णिमा के दिन मनाई जाती हैं. इस साल हनुमान जयंती का त्योहार 23 अप्रैल 2024 को बडे धूमधाम से मनाया जाने वाला हैं. आपको बता दु कि पवनपुत्र हनुमानजी को भगवान शंकर का 11 वा अवतार माना जाता हैं. पिता वानरराज केसरी और माता अंजनी के कोख से भगवान हनुमानजी का जन्म हुआ था. इस खूशी के अवसर पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता हैं. मान्यता यह हैं कि भगवान हनुमान का स्मरण करने के बाद कोई पीडा या आपदा आपके उपर नही आती और सब प्रकारके भयसे आपको मुक्ती मिलती हैं.

तो इस पावन पवित्र अवसर पर नीचे दिये गये हनुमान जयंती कि शुभकामना संदेश आपके प्रियजनो को भेजे.

Hanuman Quotes In Hindi

Hanuman Quotes In Hindi

जिनके मन में है  श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान,
जय  श्रीराम जय हनुमान,
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनायें.

बजरंगी तेरी पूजा  से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी  के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है,
हनुमान जयंती की बहोत बहोत शुभकामनाये.

जिनको श्रीराम  का वरदान है,
गदाधारी जिनकी शान  है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है,
जय श्रीराम जय हनुमान,
हनुमान जयंती मुबारक.

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

करो कृपा सब पर हे हनुमान,
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाएं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं.

Bajrangbali Quotes In Hindi

Bajrangbali Quotes In Hindi

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजानी पुत्र पावन सूत नामा,
जय श्री राम जय हनुमान.

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे,
Happy Hanuman Jayanti.

सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं,
Happy Hanuman Jayanti.

Hanuman Jayanti Quotes In Hindi

Hanuman Jayanti Quotes In Hindi

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है,
Happy Hanuman Jayanti.

लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर,
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.

अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता,
अस बर दीन जानकी माता.

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

बुद्धिहीन तनु जानि के, सुमिरौ पवन कुमार,
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार.

लाल  रंग है तन में,
श्रीराम बसे  उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम  के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में,
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना.

जला  दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल, राम  में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत  हम जलाते हैं.
Happy Hanuman Jayanti

मनोजनम मारुततुल्य वेगम,
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम,
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम,
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं. आपका दिन अच्छा रहे.

Hanuman Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye

Hanuman Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का. लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का.

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं,
आप और आपके परिवार को श्री हनुमान जी का आशीर्वाद मिले हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप, राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप,
हनुमान जयंती की शुभेच्छा

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है,
हैप्पी हनुमान जयंती.

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान,
हैप्पी हनुमान जयंती.

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं HD

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिद्ध करे हनुमान,
सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन! जय श्री राम,

जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

Hanuman Ji Blessings Quotes

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा.

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.

Share this post
Akshay

Akshay

नमस्कार दोस्तों! मैं अक्षय, आपके लिए एक ऐसा मंच लाया हूँ जहां आप अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त कर सकते हैं। चाहे वह शुभकामनाएं हों, प्रेरणादायक कोट्स, या शायरी—यहाँ आपको हर वो शब्द मिलेगा जो आपको प्रोत्साहित करे और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। हमारा लक्ष्य है कि आप हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रेरित रहें और अपने दिल की बात को खुलकर साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *