दर्द भरी शायरी का खास संग्रह हिन्दी मे – Hindi Sad Shayari in Hindi
Hindi Sad Shayari in Hindi – प्यार है एक खूबसूरत फीलिंग, लेकिन सबका प्यार अंत तक साथ नहीं देता। एक दूसरे के बिना एक पल भी न गुजारने वाले लोग अचानक से बदल जाते हैं, और यही प्यार धोके में तब्दील हो जाता है। ऐसे में मन बहुत उदास हो जाता है। उदास मन को सच्चाई क्या है, यह जानने के लिए हम इस तरह की शायरी पढ़ते हैं। हमने यहां कुछ ऐसी लव सैड शायरी (Love Sad Shayari in Hindi), ज़िन्दगी सैड (Sad Shayari Zindagi) शायरी पेश की हैं, जिसे आप जरूर पढ़ें आपको बेहद पसंद आएगी।
लव सैड शायरी – Love Sad Shayari in Hindi
“तुम न आए तो क्या सहर न हुई, हाँ मगर चैन से बसर न हुई।
मेरा नाला सुना ज़माने ने, एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई।।” – गालिब
“हुई मुद्दत कि ‘ग़ालिब’ मर गया पर याद आता है, वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता !” – गालिब
“तू मुझे भूल गया हो तो पता बतला दूं, कभी फ़ितराक में तेरे कोई नख़्चीर भी था” – गालिब
“क़ैद में है तेरे वहशी को वही ज़ुल्फ़ की याद, हां कुछ इक रंज गरां बारी-ए-ज़ंजीर भी था” – गालिब
“हम थे मरने को खड़े पास न आया न सही, आख़िर उस शोख़ के तरकश में कोई तीर भी था” – गालिब
“आए है बेकसीए इश्क़ पे रोना ग़ालिब, किसके घर जाएगा सेलाब-ए-बला मेरे बाद” – गालिब
“ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहां, मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया” – साहिर लुधियानवी
“ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है, क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम” – साहिर लुधियानवी
“तिरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं, वही आंसू वही आहें वही ग़म है जिधर जाएं” – साहिर लुधियानवी
“किस दर्जा दिल-शिकन थे मोहब्बत के हादसे, हम ज़िंदगी में फिर कोई अरमां न कर सके” – साहिर लुधियानवी
“यूं ही दिल ने चाहा था रोना-रुलाना, तिरी याद तो बन गई इक बहाना” – साहिर लुधियानवी
“वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा” – शकील बदायूंनी
“ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूं आज तिरे नाम पे रोना आया” – शकील बदायूंनी
“कल रात जिंदगी से मुलाकात हो गई
लब थरथरा रहे थे मगर बात हो गई” – शकील बदायूंनी
“इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल
सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है” – शकील बदायूंनी
ज़िन्दगी सैड शायरी – Sad Shayari Zindagi
दोस्तों, अगर आपको सैड शायरी पढ़ना पसंद है, तो हम इस लेख में आपके लिए कुछ ज़िन्दगी सैड शायरी (Sad Shayari Zindagi) लेकर आए हैं। सैड शायरी की जरूरत ज्यादातर उन लोगों को लगती है, जिनको कोई काम करते समय नाकामयाबी हाथ लगती है। या प्यार में धोखा मिलता है। तो अपने मन का दुःख लोगों के सामने बयां नहीं कर सकते इसके लिए हम सैड शायरी स्टेटस के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को हमारी मन की बात बताते हैं। हमने आपके लिये नीचे कुछ व्यक्तियों की शायरी इसमें दी है, तो आप इसे जरूर पढ़े।
“ऐ इश्क ये सब दुनिया वाले बेकार की बातें करते हैं
पायल के गमों का इल्म नहीं, झंकार की बातें करते हैं” – शकील बदायूंनी
“वो आंख तो दिल लेने तक बस दिल की साथी होती है,
फिर लेकर रखना क्या जाने दिल लेती है और दिल खोती है” – शकील बदायूंनी
“वो नए गिले वो शिकायतें वो मज़े मज़े की हिकायतें
वो हर एक बात पे रूठना तुम्हें याद हो कि न याद हो” – मोमिन ख़ां मोमिन
“किसी का हुआ आज कल था किसी का
न है तू किसी का न होगा किसी का” – मोमिन ख़ां मोमिन
“न मानूंगा नसीहत पर न सुनता मैं तो क्या करता
कि हर हर बात में नासेह तुम्हारा नाम लेता था” – मोमिन ख़ां मोमिन
“रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह
अटका कहीं जो आप का दिल भी मिरी तरह” – मोमिन ख़ां मोमिन
“न मानूंगा नसीहत पर न सुनता मैं तो क्या करता
कि हर हर बात में नासेह तुम्हारा नाम लेता था” – मोमिन ख़ां मोमिन
“अब शोर है मिसाल-ए-जूदी इस ख़िराम को
यूं कौन जानता था क़यामत के नाम को” – मोमिन ख़ां मोमिन
“इश्क का ज़ौके-नज़ारा मुफ्त को बदनाम है,
हुस्न खुद बेताब है जलवा दिखाने के लिए।” – मजाज़ लखनवी
“चारागरी सर-आंखों पर, इस चारागरी से क्या होगा
दर्द की अपनी आप दवा है, तुमसे क्या अच्छा होगा” – मजाज़ लखनवी
“लाख छिपाते हो मगर छिपके भी मस्तूर नहीं
तुम अजब चीज़ हो, नजदीक नहीं दूर नहीं” – मजाज़ लखनवी
“आंख से आंख जब नहीं मिलती
दिल से दिल हमकलाम होता है” – मजाज़ लखनवी
“उनका करम है उनकी मुहब्बत
क्या मेरे नग़्मे, क्या मेरी हस्ती।” – मजाज़ लखनवी
“कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था” – मजाज़ लखनवी
ये भी पढे
- Sad Shayari in Hindi । दिल के दर्द को बयां करने वाली शायरी!
- 30+ Gulzar Shayari in Hindi । गुलजार की शायरी हिंदी में जिसे पढ़कर आप कहेंगे – “वाह! क्या बात है!”
सारांश
आज हमने इस लेख मे कुछ मशहूर लोगों शायरी देखी ! यदि आपके पास भी कोई अच्छी शायरी हो, तो कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपकी शायरी को अपने आर्टिकल में शामिल करने का प्रयास करेंगे। साथ ही, यदि आपको यह शायरी पसंद आई हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा करें। धन्यवाद।