Short Best Friend Quotes In Hindi । शॉर्ट बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में!
नमस्कार दोस्तों, हमारे जीवन में कुछ दोस्त कर्ण की तरह होते हैं। जो हम गलत होने पर भी हमारा साथ देते हैं। इसलिए ऐसे दोस्तों के लिए इस लेख में हमने दोस्ती के इस रिश्ते को और गहरा बनाने के लिए कुछ Short Best Friend Quotes In Hindi दिए हैं। हम आशा करते हैं कि आपको ये Short Best Friend Quotes In Hindi जरूर पसंद आएंगे। इसे पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Contents
Short Best Friend Quotes in Hindi
कौन कहता है कि सिर्फ प्यार करने वालों का नाम दुनिया में अमर होता है। जरा इतिहास के पन्नों को पलट कर देखो, दोस्ती करके उसे अंत तक निभाने वालों के दोस्ती की मिसाल आज भी यह दुनिया देती है। महाभारत के दौरान कौरवों की और से लड़ने वाले कर्ण को भी पता था कि हम दुर्योधन का साथ दे रहे हैं और उससे युद्ध कर रहे हैं जिनके साथ साक्षात भगवान श्रीकृष्ण थे। लेकिन अंजाम की परवाह किए बिना, कर्ण कौरवों की पक्ष से लड़ता रहा। और नतीजा आप सभी को पता ही है।
इसलिए, इस लेख में हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन Short Best Friend Quotes in Hindi दिए हैं जिन्हें आप अपने खास दोस्तों को भेज सकते हैं जो हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं। इसे पढ़े और अपने खास दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।
जरूर पढ़े : Friendship Quotes In Hindi । फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में!
“वक़्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों,
मज़ा तो तब आता है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले!”
“उसके कर्जदार और वफादार रहिये,
जो आपके लिए अपना वक्त देते है,
वरना अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी,
लेकिन बात दोस्ती निभाने की थी।”
“कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!”
“किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है!”
“एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है!”
“जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता!”
“मेरे हर कदम के साथ रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे और सफर आसान होता गया!”
“जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए,
मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गए!”
“जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है,
लेकिन सच्चे दोस्त हमें बेहतरीन जिंदगी दे सकते हैं!”
“रब से मैं एक ही फरियाद करता हूँ,
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूँ!”
Short Friendship Quotes In Hindi
जब कोई अनजान व्यक्ति हमारा बीच रास्ते में हाथ थाम लेता है, हमें सही और गलत के बारे में बताता है। हमारा हितचिंतक बनकर हमें अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है। हमारे विपरीत परिस्थितियों में हमारे साथ खड़ा होता है। तो वह व्यक्ति हमारा सच्चा दोस्त कहलाता है। इसी रिश्ते को अधिक गहरा और दोनों में प्रेम की भावना बढ़ाने के लिए हमने कुछ Short Friendship Quotes In Hindi दिए हैं। इसे पढ़कर आप अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
जरूर पढ़े : LOVE AND RELATIONSHIPS
“फर्क तो अपने अपने सोच का है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती!”
“लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त साथ है!”
“खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है!”
“अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है!”
“दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये!”
“गमों को बांट लेते हैं दोस्त, सारे गमों को भुलवा देते हैं दोस्त,
दोस्त से शिकवा नहीं कुछ, मेरे सारे शिकवों को मिटा देते हैं दोस्त।”
“दोस्ती का सफर लम्बा होता है,
पर सफर का हर पल यादगार होता है।”
“दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।”
“शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैं
आपके साथ होते हैं, तो हम दिल से मुस्कराते हैं।”
“हर मर्ज को दवा की ज़रूरत नहीं होती है,
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने की ज़रूरत होती है।”
Short Friendship Quotes Hindi
दोस्ती क्या होती है? किसी अंधे की रोशनी होती है दोस्ती, किसी गूंगे की आवाज होती है दोस्ती, जिसे पैर नहीं उसकी लाठी होती है दोस्ती। इस दोस्ती शब्द के बारे में सदियों से लिखा जा रहा है। लेकिन जितना लिखा जाए उतना कम है। क्योंकि यह रिश्ता ही अनोखा है।
अगर आपके जीवन में भी ऐसे सच्चे दोस्त हैं जो आपकी हर कठिन समय पर मदद करते हैं, आपका साथ देते हैं, तो ऐसे दोस्तों के लिए इस लेख में हमने कुछ बेहतरीन Short Friendship Quotes Hindi में दिए हैं। इसे आप जरूर पढ़ें और पसंद आने पर शेयर भी करें।
“स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!”
“वक्त बदला, जग बदला, बदली सारी तस्वीरें,
मगर नहीं बदले दोस्त, वही पुरानी तकदीरें।”
“सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है !!”
“खुदा न हो तो बंदगी का क्या काम,
और दोस्त न हो, तो जिंदगी का क्या काम।”
“गुजरते दिनों की यही कहानी है
शाम नयी, और यारी पुरानी है।”
“लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।”
“ऐ दोस्त, अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में!”
“जब सुकून नहीं मिलता इश्क की बस्ती में,
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में।”
“तेरी-मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।”
“कयामत तक सलामत रहे यह दोस्ती, यही दुआ करता हूं,
दूर कभी न जाना मुझसे मेरे दोस्त, तुझे खोने से बहुत डरता हूं।”
“दोस्त वो होते हैं, जिनके साथ सारी दुनिया भुला दी जाती है,
आँखों में खुशियों की बरसात लाने वाले पल याद आते हैं।”
“उसके कर्जदार और वफादार रहिये,
जो आपके लिए अपना वक्त देते है,
वरना अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी,
लेकिन बात दोस्ती निभाने की थी।”
“मैं इस बात का वादा नहीं करता,
कि मैं तुम्हारी हर मुसीबत को दूर कर दूंगा,
लेकिन वादा रहा मेरे दोस्त,
किसी भी मुसीबत में मैं तुम्हारा साथ नहीं छोड़ूंगा।”
“हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!”
सारांश
इस लेख में हमने दोस्ती इस रिश्ते पर कुछ Short Best Friend Quotes In Hindi दिए हैं। इसे आप जरूर पढ़ें और पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आते हैं तो आप हमसे व्हाट्सऐप के माध्यम से जुड़ सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको तरह-तरह के कोट्स, शायरी, और शुभकामना संदेश देखने को मिलेंगे।